भारत, जापान, आस्ट्रेलिया और अमेरिका की मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने टोक्यो जायेंगे विदेश मंत्री
नई दिल्ली, 29 सिम्तबर (हि.स.) । विदेश मंत्री एस जयशंकर 6 और 7 अक्टूबर को दो दिवसीय जापान यात्रा पर जायेंगे, जहां वह जापानी विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा विदेश मंत्री 6 अक्टूबर को भारत, जापान, आस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच होने वाली मंत्रीस्तरीय वार्ता में भी भाग लेंगे। इसमें संबंधित देशों के विदेश मंत्री भाग लेंगे।
विदेश मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन वार्ताओं में कोरोना महामारी के बाद के विश्व व्यवस्था और महामारी से उपजी चुनौतियों के खिलाफ समन्वित प्रतिक्रिया पर चर्चा होगी। इसमें क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा स्वतंत्र, खुले और समावेशी भारत-प्रशांत के महत्व को दोबारा रेखांकित किया जाएगा। इस दौरान विदेश मंत्री अमेरिका और आस्ट्रेलिया के विदेशमंत्रियों के साथ भी अलग से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।