नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। निर्यात के र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश का निर्यात जुलाई महीने में 49.85 फीसदी बढ़कर 35.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
आंकड़ों के मुताबिक पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग और रत्न एवं आभूषणों के निर्यात में अच्छी बढ़ोतरी से जुलाई महीने में कुल निर्यात बढ़ा है। हालांकि, इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 10.97 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में आयात भी करीब 63 फीसदी बढ़कर 46.40 अरब डॉलर पर पहुंच गया। बयान में कहा गया है कि जुलाई के दौरान व्यापार घाटा 10.97 अरब डॉलर रहा, जो जुलाई, 2020 में 4.83 अरब डॉलर था।
समीक्षाधीन महीने में कच्चे तेल का आयात 97.45 फीसदी बढ़कर 12.89 अरब डॉलर पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष के पहले 4 महीने (अप्रैल-जुलाई) के दौरान देश का निर्यात 74.5 फीसदी बढ़कर 130.82 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 75 अरब डॉलर रहा था। हालांकि, पहले चार महीने में आयात 94 फीसदी बढ़कर 172.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
इस बीच निर्यातकों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा कि इस दौरान वैश्विक मांग मजबूत रही है। निर्यातकों के पास ऑर्डरों की बुकिंग काफी अच्छी है। इसकी वजह से निर्यात में ये बढ़ोतरी आाई है।