नवम्‍बर में निर्यात गिरकर 25.98 अरब डॉलर रहा, व्‍यापार घाटा 12.12 अरब डॉलर

0

आयात भी घटकर 38.11 अरब डॉलर पर आ गया, जबकि इस दौरान व्यापार घाटा कम होकर 12.12 अरब डॉलर पर पहुंच गया।



नई दिल्‍ली, 14 दिसम्‍बर (हि.स.)। देश के निर्यात में लगातार चौथे महीने गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक निर्यात नवम्‍बर महीने में 0.34 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ जहां 25.98 अरब डॉलर रहा। वहीं, इस दौरान आयात भी घटकर 38.11 अरब डॉलर पर आ गया, जबकि इस दौरान व्यापार घाटा कम होकर 12.12 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

गौरतलब है कि पिछले साल नवम्‍बर महीने में निर्यात 26.07 अरब डॉलर और आयात 43.66 अरब डॉलर का रहा था, जबकि नवम्‍बर, 2018 में व्यापार घाटा 17.58 अरब डॉलर रहा था। वहीं, समीक्षाधीन महीने में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) का आयात 11.06 अरब डॉलर पर रहा। दरअसल सालाना आधार पर यह 18.17 फीसदी कम रहा। लेकिन, सोने का आयात 6.59 फीसदी बढ़कर 2.94 अरब डॉलर रहा,  जो कि एक साल पहले समान महीने में 2.76 अरब डॉलर रहा था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *