पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट, दो लोगों की मौत, कई घायल
इस्लामाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम क्वेटा शहर के मकांग्गी में मंगलवार शाम हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह विस्फोट क्वेटा के मेकांग्गी मार्ग पर एक अस्पताल के पास हुआ।
पुलिस का कहना है कि सुरक्षा अधिकारी, जवान और बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल भेजा गया। जांच की जा रही है कि यह विस्फोट किस तरह का है। सारे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। जांच दल मौके पर है। इलाके में आपातकाल घोषित किया गया है।
बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लैंगोव ने विस्फोट की निंदा की है। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने प्रांत में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की है।