पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा
नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कटौती के बाद सस्ते पेट्रोल-डीजल की आस लगाए देशवासियों को केंद्र सरकार ने बड़ा झटका दिया है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 72.87 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगी। नई दरें रात 12 बजे से प्रभावी हो गई है। हालांकि, इस बढ़ोतरी का उपभोक्ता पर सीधा असर नहीं पड़ेगा।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 27 पैसे प्रति लीटर और 31 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की है। इस कटौती के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत घटकर 70 रुपये प्रति लीटर के नीचे चला गया है। सामान्य मामले में एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से पेट्रोल और डीजल का महंगा होना होता है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें घटने से एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोत्तरी का प्रभाव समायोजित हो जाएगा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल ग्राहकों को क्रमश: 69.87 रुपये, 75.57 रुपये, 72.57 रुपये और 72.57 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं, चारों महानगर में डीजल क्रमश: 62.58 रुपये, 65.51 रुपये, 64.91 रुपये और 66.02 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।
सरकार ने मौजूदा वित्तीय हालातों में इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य विकास कार्यों के लिए जरूरी फंड जुटाने के उद्देश्य से पेट्रोल-डीजल पर यह अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाई है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर की स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी लगाई है, जबकि 1 रुपये प्रति लीटर का रोड, इंफ्रा सेस लगाया है।