लखनऊ, 31 मार्च (हि.स.)। केन्द्र सरकार के द्वारा अनिवार्य सेवानिवृत्त पाने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि आईपीएस सेवानिवृत्ति का पालन कर फेयरवेल पार्टी देकर मेरी विदाई की जाये।
पूर्व आईपीएस ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि अपनी सेवा के प्रारंभ से उत्तर प्रदेश में प्रत्येक आईपीएस अफसरों की सेवानिवृत्ति के तत्काल बाद एक-दो दिन में लखनऊ स्थित पुलिस अफसर मेस में फेयरवेल डिनर दिए जाते देखा है। कुछ डीजीपी ने बहुत लाव-लश्कर एवं भारी शान-शौकत के साथ सेरेमोनियल परेड सहित कई प्रकार से अपनी स्वयं की विदाई की है। स्वंय मुझे भी कई अधिकारियों के कार्यक्रम पत्र मिले है।
उन्होंने कहा कि मैं भी उसी आईपीएस सेवा का सदस्य था, जिसके सभी अफसरों को परांपरिक रुप से यह विदाई दी है। इस रुप में यह मेरा अधिकार है। साथ ही डीजीपी कार्यालय का यह अधिकार है कि वे मुझे इस प्रकार की विदाई दें।आईपीएस ने यह भी कहा कि विदाई देने के संबंध में अभी तक डीजीपी कार्यालय से कोई कार्रवाई नहीं हुई है जबकि यह माह बीतने वाला है।
अत: आपकों मैं स्वयं ही अनुरोध कर रहा हूं कि पुलिस विभाग के पारंपरिक रुप से स्थापित इस प्रक्रिया के अनुसार मुझे यथाशीघ्र फेयरवेल डिनर के माध्यम से पारंपंरिक विदाई प्रदान करें। आईपीएस ने इसे अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर हैंडल से ट्ववीट भी किया है।