देश के हर कारोबारी में धीरूभाई या बिल गेट्स बनने की क्षमता : मुकेश अंबानी
नई दिल्ली/मुंबई, 24 फरवरी (हि.स.)। देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कहना है कि प्रत्येक भारतीय कारोबारी के अंदर धीरूभाई अंबानी और या बिल गेट्स बनने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि देश में जमीनी स्तर पर बहुत ज्यादा कारोबारी क्षमताएं हैं। अंबानी ने एक कार्यक्रम में कहा इस बारे में मुझे कोई शक नहीं कि हम अर्थव्यवस्था में विश्व के टॉप-3 देशों में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि चर्चा का विषय सिर्फ इतना है कि हम यह लक्ष्य पांच साल में हासिल कर लेंगे या फिर इसमें 10 साल लगेंगे।
अंबानी ने सोमवार को माइक्रोसॉफ्ट के फ्यूचर डिकोडेड सीईओ कॉन्क्लेव में सत्या नडेला से चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि मोबाइल नेटवर्क्स पहले से ज्यादा तेजी से काम कर रहे हैं। इसकी क्षमता बढ़ने से देश में बदलाव आ रहे हैं। रिलायंस प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने हमें साल 2014 में डिजिटल इंडिया का विजन दिया था। तब से अब तक 38 करोड़ लोग जियो की 4जी तकनीक अपना चुके हैं। उन्होंने कहा कि जियो की पहले डेटा स्पीट 256 केबीपीएस (किलोबाइट्स प्रति सेकेंड) थी, जो अब 21 एमबीपीएस (मेगाबाइट्स प्रति सेकेंड) हो चुकी है। यही वजह है कि दुनिया की प्रमुख डिजिटल (सोसायटी) समाज बनने की ओर भारत अग्रसर है।