रायपुर:प्रदेश का हर जिला क्राइम कैपिटल बनता जा रहा:विष्णुदेव साय
रायपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं पर कहा है कि प्रदेश की पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम है और वहीं प्रदेश के गृह मंत्री की भूमिका प्रदेश सरकार में मौनी बाबा की तरह हो गई है। प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं जहां अपराध नहीं बढ़ रहे हो। अब तो प्रदेश का हर जिला क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि रायपुर में जिस तरह से अपराधियों ने पुलिस के जवान पर हमला किया उसे पूरी सरकार ने जवान का साहसिक कार्य बताते हुए घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की ।लेकिन यह सत्य है कि इस घटना से प्रदेश की पुलिसिंग को एक तरह से दर्पण दिया गया है। उन्होंने कहा कि फिर से अपराधियों ने पुलिस के एक अधिकारी पर हमला कर साबित कर दिया है कि प्रदेश में अपराधियों का राज है। पुलिस तो केवल सत्ताधीशों के इशारों पर मौन बैठी हुई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने शुक्रवार की देर शाम जारी अपने बयान में कहा कि अंबिकापुर में एक एएसआई व दो जवानों पर अपराधियों द्वारा हमला कर दिया जाता है, इसका निश्चित ही मनोवैज्ञानिक असर पुलिस के काम काज पर भी पड़ सकता है। प्रदेश में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं पर कहा कि प्रदेश की पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम है और वहीं प्रदेश के गृह मंत्री की भूमिका प्रदेश सरकार में मौनी बाबा की तरह हो गई है। प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं जहां अपराध नहीं बढ़ रहे हो। अब तो प्रदेश का हर जिला क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है।
प्रदेश में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है जिस तरह की अनाचार की घटनाएं प्रदेश में लगातार हो रही है इससे लगता है कि पुलिस का भय पूरी तरह से खत्म हो गया है और अपराधी बेखौफ अपराध में मशगूल हैं। रायपुर में अनाचार के एक मामले के बाद पीड़ित महिला व उसके पति पर जिस तरह से हमला किया गया। इससे लगता है कि प्रदेश की डीजीपी सही कहते है कि जिलों में पुलिसिंग सही नहीं है ।
उन्होंने कहा कि बेमेतरा के गनियारी में एक युवती की जली हुए लाश मिली है जिसके आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं किए गए यह बेहद ही चिंताजनक विषय है। वहीं राजनांदगांव जिले की एक महिला की मध्यप्रदेश में ले जाकर अनाचार के घटना का मामला सामने आया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं पर कहा कि प्रदेश की पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम है और वहीं प्रदेश के गृह मंत्री की भूमिका प्रदेश सरकार में मौनी बाबा की तरह हो गई है। प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं जहां अपराध नहीं बढ़ रहे हो। अब तो प्रदेश का हर जिला क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधियों ने पुलिस के एक अधिकारी पर हमला कर साबित कर दिया है कि प्रदेश में अपराधियों का राज है। पुलिस तो केवल सत्ताधीशों के इशारों पर मौन बैठी हुई है।
उन्होंने कहा कि बेमेतरा के गनियारी में एक युवती की जली हुए लाश मिली है जिसके आरोपित अब तक गिरफ्तार नहीं किए गए यह बेहद ही चिंताजनक विषय है। वहीं राजनांदगांव जिले की एक महिला की मध्यप्रदेश में ले जाकर अनाचार के घटना का मामला सामने आया है।धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में अनाचार का मामला सामने आया। बलौदाबाजार भाटापारा जिले के भवानीपुर में एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।वहीं बिलासपुर में एक मेडिकल छात्रा से मारपीट हुई है, जिस मामले की भी जांच करने में पुलिस नाकाम है। अपराधियों ने तिल्दा नेवरा में चाकू मारकर लूटपाट की है। दुर्ग में एक निजी कंपनी में हथियार बंद लूटेरो ने लूट का प्रयास किया है। उसी तरह से साइबर अपराध की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है।