ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर का सायंकाल दर्शन समय एक माह के लिए बदला

0

 सोने-चांदी के हिंडोले एवं घटाओं के दर्शन श्रावण मास में होते हैं विशेष



मथुरा, 25 जुलाई (हि.स.)। शहर होलीगेट अंदर स्थित ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर के सायंकालीन दर्शनों के समय में रविवार परिवर्तन कर दिया गया है। श्रावण मास में ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर में ठाकुरजी के हिंडोले एवं घटाओं के दर्शन विशेष होते हैं। श्रावण मास की शुरूआत हो चुकी है, जिसे देखते हुए रविवार से समय परिवर्तन कर दिया गया है जो पूरे श्रावण मास तक रहेगा।

रविवार दोपहर मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि श्रावण मास में जिस दिन ठाकुरजी हिंडोले में विराजमान होंगे, उस दिन दर्शन सायंकाल 4ः45 से 5ः15 तक होंगे और उस दिन शयन के दर्शन सायंकाल 6ः15 से 7 बजे तक होंगे।

उल्लेखनीय है कि जिस दिन घटा का आयोजन होगा, उस दिन उत्थयापन के दर्शन 4ः40 से 5 बजे तक खुलेंगे और उस दिन घटा के दर्शन सायंकाल 6ः30 बजे से 7ः30 बजे तक होंगे। मीडिया प्रभारी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि समयानुसार कोविड के नियमों का पालन करते हुए अर्थात बगैर मास्क के मन्दिर में प्रवेश न करें, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *