काबुल हवाई अड्डे से निकासी उड़ानें बहाल

0

काबुल, 27 अगस्त (हि.स.)। काबुल में गुरुवार को दोहरे धमाके होने के बाद शुक्रवार को निकासी उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया गया है।

अमेरिका का कहना है कि देश के सबसे लंबे युद्ध को समाप्त करने के लिए विदेशी सैनिकों की वापसी की मंगलवार की समय सीमा से पहले और हमले की आशंका है।

काबुल के निवासियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह से कई विमान उड़ान भर चुके हैं जबकि स्थानीय मीडिया के संवाददाता द्वारा साझा किए गए फुटेज में हवाई अड्डे के बाहर पहले जितनी ही भीड़ दिखी।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश को संबोधित करते हुए कहा है कि हमला करने वालों को ढूंढ-ढूंढकर मारेंगे, किसी को छोड़ेंगे नहीं। आतंकी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में बैठक की। इसके बाद उन्होंने देश को संबोधित किया।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दो धमाके हुए। एक बम धमाका एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर और दूसरा धमाका एयरपोर्ट के बाहर बैरन होटल के पास हुआ। इस धमाकों में अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वाले लोगों में अमेरिकी सैनिक भी हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *