यूरोपीय संघ ने भावुक माहौल में ब्रेक्जिट पर लगाई मुहर, कल विदाई

0

ब्रसेल्स, 30 जनवरी (हि.स.)। यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की विदाई बुधवार को भावनात्मक माहौल के बीच, कानून रूप से तय हो गई। ग्रुप की संसद ने ब्रिटेन के अलग होने के दस्तावेजों को अंतिम रूप देने के लिए मतदान किया।

यूरोपीय संसद में ब्रक्जिट समझौते के पक्ष में 621 तो इसके विरोध में 49 मत पड़े। इसके साथ ही यूरोपीय संसद से ब्रिटेन की विदाई को मंजूरी दे दी गई है। ब्रेक्ज़िट का फैसला ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पिछले वर्ष यूरोपीयन संघ के अन्य 27 नेताओं के साथ बातचीत करने के बाद लिया था।

उल्लेखनीय है कि ईयू कमिशन उर्सुला वोन डेर ने ब्रिटिश लेखक जॉर्ज इलीयोट के लिखे एक उद्धरण का हवाला देते हुए कहा कि अलग होने की इस पीड़ा के बीच हम इस अटूट बंधन की गहराई को हमेशा बनाए रखना चाहेंगे। हम हमेशा आपसे प्यार करते रहेंगे और कभी दूर नहीं होंगे।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बीते शुक्रवार को औपचारिक रूप से ब्रेक्जिट डील पर हस्ताक्षर कर दिए थे। इससे पहले ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने गुरुवार (23 जनवरी) को ब्रिटिश सरकार के ब्रेक्जिट कानून को मंजूरी दे दी थी।

उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी के बाद 11 महीने का ट्रांजिशन पीरियड रखा गया है। इस दौरान ब्रिटेन यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं रहेगा, पर उसके नियमों का पालन करेगा और बजट में योगदान भी देगा। ट्रांजिशन पीरियड इसलिए रखा गया है ताकि ब्रिटेन और ईयू व्यापार समझौते समेत भविष्य में द्विपक्षीय संबंधों पर बात कर सकें। ट्रांजिशन पीरियड 1 फरवरी से शुरू हो जाएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *