दुबई से लौटकर बिहार जा रहे यात्री को ट्रेन से उतारा, आईसुलेशन वार्ड में भर्ती

0

इटावा, 21 मार्च(हि.स.)। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की सूचना के बाद दिल्ली से बिहार जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस को इटावा जंक्शन पर रोककर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री को उतारकर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया।
 यह यात्री दुबई से लौटकर ट्रेन में सवार होकर दिल्ली से अपने घर बिहार जा रहा था। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ट्रेन को रोककर, उसमें सवार यात्री को अपने कब्जे में लिया।
  स्टेशन अधीक्षक पूरनमल मीणा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद शुक्रवार देर रात दिल्ली से बिहार जा रही 12560 शिवगंगा एक्सप्रेस को इटावा रेलवे स्टेशन पर रुकवाकर उसमें सवार यात्री विकास कुमार को उतारकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के हवाले किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी एनएस तोमर ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा सूचना मिली कि दिल्ली से बिहार जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस में सवार यात्री विकास कुमार पुत्र किशोरी रविराज निवासी गोपालपुर जिला जमुई बिहार जा रहा है जो कि दुबई से लौटकर दिल्ली उतरा और दिल्ली से ट्रेन में सवार होकर अपने घर जा रहा है। उसमें कोरोना के लक्षण होने की संभावना है।
 सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन को रुकवाकर उसमें सवार यात्री को अपने कब्जे में लिया और उसे आईसूलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। यात्री का सैम्पल लेकर लखनऊ स्थित जांच केंद्र भेज दिया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *