इटावा : मुठभेड़ में यूपी, एमपी और राजस्थान की इनामी बदमाश गिरफ्तार

0

जिले में थाना सिविललाइन क्षेत्र के अंतर्गत 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बीती रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल इनामी बदमाश के दो साथियों को इटावा पुलिस शनिवार दिन में ही दबिश देकर गिरफ्तार कर चुकी है। इस गिरोह को यूपी, एमपी और राजस्थान की पुलिस की तलाश कर रही थी।



इटावा, 02 जून (हि.स.)। जिले में थाना सिविललाइन क्षेत्र के अंतर्गत 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बीती रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल इनामी बदमाश के दो साथियों को इटावा पुलिस शनिवार दिन में ही दबिश देकर गिरफ्तार कर चुकी है। इस गिरोह को यूपी, एमपी और राजस्थान की पुलिस की तलाश कर रही थी।

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि इटावा में पिछले काफी दिनों से एटीएम हैकिंग और कॉल स्निफिंग जैसी साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें आ रही थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने कई प्रदेशों में साइबर अपराध करने वाले हाईटेक गिरोह के बारे में जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों की इटावा में घटी घटनाओं में संलिप्तता पाई और गिरोह के सदस्यों को धरपकड़ शुरू कर दी।

इसी क्रम में पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्य सचिन और विपिन शनिवार को दिन में ही दबोच लिया था। आरोपितों ने पूछताछ में गिरोह के मुख्य सदस्य का नाम असित गुप्ता बताया। उसके को पकड़ने के लिए देर रात को इटावा पुलिस हाईवे पर तलाशी अभियान चलाया। तभी वहां से गुजर रही एक लग्जरी कार को रोकने का प्रयास किया, तो कार सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया। जिसके उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपित के पास से एक कार, एक पिस्टल और कई तरीके के नकली एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार बदमाशों की तलाश यूपी-एमपी समेत राजस्थान प्रदेश की पुलिस को थी। आरोपितों पूछताछ जारी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *