एस्वाटिनी के प्रधानमंत्री की कोरोना से मौत

0

बाबेन, 14 दिसम्बर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीकी देश एस्वाटिनी के प्रधानमंत्री एम्बरोसे डलामिनी की कोरोना से मौत हो गई है। डलामिनी को चार हफ्ते पहले दक्षिण अफ्रीका के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे 52 साल के थे।

सरकार की ओर से रविवार देर रात यह जानकारी दी गई। डिप्टी प्रधानमंत्री थेंबा मासुकू ने बयान जारी कर कहा है कि वे पूरे देश को प्रधानमंत्री एम्बरोसे डलामिनी के निधन की खबर दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि रविवार दोपहर इलाज के दौरान डलामिनी की मौत हो गई।

मासुकू ने बताया कि डलामिनी को कोरोना से जल्द ठीक होने के लिए 01 दिसम्बर को दक्षिण अफ्रीका ले जाया गया था। उस समय उनकी हालत स्थिर थी और इलाज पर वह अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

उल्लेखनीय है कि डलामिनी को नवम्बर 2018 को प्रधानमंत्री बनाया गया था। इससे पहले वह एमटीएन एस्वाटिनी में सीईओ के पद पर काम करते थे। वह बैंकिग के क्षेत्र में भी 18 वर्षों से अधिक समय तक काम कर चुके थे। वे एस्वाटिनी नेडबैंक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भी रहे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *