जकार्ता, 17 जनवरी (हि.स.)। इंडोनेशिया एक के बाद एक प्राकृतिक आपदाओं से हिल गया है। एक दिन पहले आए भूकंप के बाद अगले दिन ही सेमेरु ज्वालामुखी में विस्फोट से बड़ा खतरा पैदा हो सकता है।
देश के ऊर्जा मंत्रालय के भू-वैज्ञानिक एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में एक ज्वालामुखी शनिवार को फट गया जिसके बाद राख और धुआं आसमान में 5.6 किलोमीटर तक बढ़ गया है।
इंडोनेशिया में लगभग 130 सक्रिय ज्वालामुखी हैं, जो किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक है। स्थानीय समय के शाम 5 बजे सेमरू पर्वत का विस्फोट हुआ। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में घरों पर भूरे रंग के राख के बादल दिखाई दिए। अन्य ज्वालामुखियों, जैसे जावा और सुमात्रा के सिनाबंग द्वीप पर मेरापी ज्वालामुखी, ने हाल ही में गतिविधि के संकेत दिखाए हैं।