1 जुलाई से बिहार में सरकारी स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया होगी शुरु
पटना, 30 जून (हि, स)। बिहार में सरकारी स्कूलों में 1 जुलाई से कक्षा 1 से 12वीं तक नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होगी। इसको लेकर सख्त निर्देश दिये गये हैं कि इस दौरान स्कूलों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरुर करें।1 से 15 जुलाई तक प्रवासी मजदूरों के बच्चों और अब तक स्कूल न पहुंच पाने वाले बच्चों के सर्वेक्षण के साथ ही नामांकन का काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। हालांकि, सामान्य रूप से नामांकन की प्रक्रिया की कोई अंतिम तिथि तय नहीं किया गया है। इस बार लगभग 1 करोड़ से अधिक बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया स्कूलों में होनी है। स्कूल त्याग प्रमाणपत्र और दूसरे स्कूली दस्तावेज तैयार किये गये हैं, ताकि छात्रों को दूसरी जगह या अगली कक्षा में नामांकन लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। हलांकि स्कूलों में अभी पढ़ाई तो नहीं शुरू होगी लेकिन पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न हो इसलिए दूरदर्शन बिहार पर पढ़ाई का शेड्यूल अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। तीन हजार पंचायतों में कक्षा नौवीं की पढ़ाई शुरू कराने के लिए 80% काम पूरा हो गया है।