उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के साथ हुए हादसे की जांच शुरू

0

पीड़िता ने वर्ष 2017 में उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था।इस बीच, पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई।



रायबरेली, 29 जुलाई (हि.स.)। उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के साथ हुए हादसे की जांच सोमवार सुबह से शुरू हो गई। हालंकि आईजी लखनऊ के निर्देश पर देर रात ही सीएफएसएल की टीम पहुंच गई थी लेकिन अंधेरा होने के कारण जांच आज से शुरू हो पाई।
पीड़िता ने वर्ष 2017 में उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था।इस बीच, पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पिता को उन्नाव जिला जेल से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। उन्हें पिछले साल 5 अप्रैल को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। कोई कार्यवाही न होते देख 8 अप्रैल, 2018 को पीड़िता ने विधायक पर कार्रवाई के लिये सीएम आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। इस पर 9 अप्रैल को पिता की जेल में मौत के बाद विधायक के भाई व गुर्गे गिरफ्तार कर लिए गए। 10 अप्रैल को पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर 14 चोटें बतायी गईं। 11 अप्रैल को सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिये। 12 अप्रैल को सीबीआई ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। 13 अप्रैल को सीबीआई ने विधायक को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में सेंगर की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवार के लिए मुश्किलें और बढ़ गईं। उन्हें लगातार धमकियां मिलने लगीं। इस मामले में फजीहत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया था कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में विधायक सेंगर के भाई समेत 5 लोगों का नाम शामिल किया था।
इस बीच रविवार को हुए इस हादसे में एक बेकाबू ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। इसमें उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता, चाची और मौसी और वकील बैठे हुए थे। इस घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई, जबकि पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए। जांच टीम नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बारीकी से हर पहुलओं की जांच कर रही है। स्थानीय व घटना के समय मौजूद लोगों से भी बात की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और बारिश भी हो रही थी लेकिन जिस ट्रक ने कार में टक्कर मारी, उस पर पूरा नम्बर नहीं लिखा हुआ था। नम्बर प्लेट पर सिर्फ यूपी 71 ही लिखा था और प्लेट के अन्य हिस्से पर काला पेंट किया हुआ था। इससे नम्बर नहीं दिख रहा था। इस पर ही रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि यह साजिश के तहत ही प्लेट पर काला पेंट किया गया ताकि अगर ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकलता तो पकड़ में ही नहीं आता। घटना के बाद फरार हुए ड्राइवर को देर रात पकड़ लिया गया है। गुरुबक्सगंज थानाध्यक्ष के अनुसार फतेहपुर का आशीष पाल ट्रक चला रहा था। ट्रक के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। घटना के हर पहलू पर आलाधिकारियों की नजर है और पल-पल की जानकारी ली जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि विधि विज्ञान की टीम के लिए आग्रह किया गया था जो स्थानीय पुलिस के साथ मामले की जांच करेगी। उल्लेखनीय है कि रविवार को उन्नाव रेप कांड की पीड़िता का परिवार अटौरा के पास एक हादसे का शिकार हो गया था जिसमें पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी जबकि पीड़िता और उसके वकील की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। सभी लोग कार से जिला जेल में बंद परिजन से मिलने आ रहे थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *