भारतीय क्रिकेट टीम 20 जुलाई से काउंटी चैंपियनशिप इलेवन के खिलाफ खेलेगी तीन दिवसीय अभ्यास मैच

0

चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 15 जुलाई (हि.स.)। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए 20 जुलाई से काउंटी चैंपियनशिप इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।

दुनिया की नंबर दो टेस्ट टीम इस गर्मी में अपनी तैयारी के लिए एमिरेट्स रिवरसाइड को घरेलू मैदान के रूप में इस्तेमाल करेगी और 20 जुलाई को सुबह 11 बजे (स्थानीय) काउंटी इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय मैच के साथ अभ्यास शुरू करेगी।

डरहम क्रिकेट ने एक बयान में कहा,”डरहम क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एमिरेट्स रिवरसाइड ग्राउंड भारत और काउंटी चैम्पियनशिप इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच का मेजबानी करेगा, क्योंकि भारतीय टीम इस गर्मी के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टेस्ट सीरीज की तैयारी करेगी।”

बयान के अनुसार, तीन दिवसीय मैच में काउंटी सर्किट के कई खिलाड़ी भारतीय राष्ट्रीय टीम के खिलाफ उतरेंगे। अभ्यास मैच मंगलवार को सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें प्रति दिन 90 ओवर फेंके जाएंगे। इस मैच में दर्शकों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *