इंग्लैंड में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत फिर से खुले स्वमिंग पूल और जिम

0

नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। इंग्लैंड में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत स्वमिंग पूल और जिम को फिर से खोल दिया गया है जिससे लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक्सरसाइज का लाभ उठा सकें। सरकार की ओर से कहा गया है कि लॉकडाउन के कारण लोगों में मोटापे की समस्या बढ़ गई है और इसी के चलते जिम को खोला गया है जिससे एक फिट नेशन वायरस से लड़ने में सफल हो।

स्विम इंग्लैंड की चीफ एक्जीक्यूटिव जेन निकरसन ने बताया कि पूल के संचालकों पर महामारी के समय के पहले से ही वित्तीय दबाव बना हुआ था और बिना सरकार के सहयोग के वह कई इस साल या कभी भी नहीं खुलने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने बताया कि पूल फंडिंग से वास्तव में सामाजिक सामंजस्य, अपराध की रोकथाम, शिक्षा प्राप्ति और स्वास्थ्य लाभ पर पड़ने वाले प्रभाव के कारण पैसे बचाता है। उन्होंने कहा कि तैरना सीखना भी एक कला है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सबसे बड़ी चिंता यह है कि इस साल बच्चों की एक ऐसी पीढी भी होगी जो तैरना नहीं सीख पाएगी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण कई देशों की तरह यूके में भी लॉकडाउन कर दिया गया था। अब धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सब कुछ खोला जा रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *