इंग्लैंड के खिलाड़ी अगले हफ्ते से शुरू करेंगे प्रशिक्षण
लंदन, 15 मई (हि. स.)। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि इंग्लैंड के पुरुषों की टीम देश भर के अलग-अलग स्थानों में अगले सप्ताह से होने वाले प्रशिक्षण में भाग लेगी। ईसीबी ने एक बयान में कहा, ‘केंद्रीय अनुसूचित गेंदबाज और काउंटी सर्किट से आमंत्रित किए हुए खिलाड़ी अगले दो सप्ताह तक प्रशिक्षण लेंगे।’
टीम के खिलाड़ी तापमान जांच से गुजरेंगे और सरकार द्वारा निर्धारित शारीरिक दूरी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। ड्रेसिंग रूम बंद रहेंगे तो खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को प्रशिक्षण के लिए पूरी किट के साथ पहुंचना होगा।
इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के प्रबंध निर्देशक एशले जाइल्स ने कहा, ‘स्पष्ट रूप से, हम बंद दरवाजों के पीछे केवल प्रशिक्षण करेंगे और क्रिकेट खेलेंगे, यदि ऐसा करना पूरी तरह से सुरक्षित है और सरकार इसमें हमारा समर्थन दे। हम खिलाड़ियों, कोचों और काउंटियों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि इस अवधि के दौरान क्या संभव है और हमारे लिए क्या सुविधाएं उपलब्ध होंगी।’
इंग्लैंड की महिला टीम का प्रशिक्षण जून से शुरू होने कि उम्मीद है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के चलते ब्रिटेन में 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 2 लाख से अधिक लोग अभी भी इस महामारी से संक्रमित है। वहीं दुनिया में कोरोना पीड़ितों की संख्या 44 लाख से ज्यादा हो चुकी है और 3 लाख से ज्यादा लोग इसके चलते मौत के शिकार हुए हैं।