श्रीलंका को पांच विकेट से हराया इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 में

0

 तीन मैचों की श्रृंखला में ली 2-0 की अपराजेय बढ़त



कार्डिफ, 25 जून (हि.स.)। इंग्लैंड ने वर्षा से बाधित दूसरे टी-20 में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे टी-20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 111 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। मेंडिस के अलावा कुसल परेरा ने 21 और इशुरू उडाना ने नाबाद 19 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड और आदिल राशिद ने दो-दो व सैम करन और क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट लिया।
इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले बारिश शुरू हो गई और बारिश रुकने के बाद इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के आधार 18 ओवर में 103 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला।
103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही और सातवें ओवर तक 36 के कुल स्कोर पर जेसन रॉय (17), जॉनी बेयरस्टो (00), डेविड मलान (04) और इयोन मोर्गन (11) पवेलियन लौट गए।
इसके बाद सैम बिलिंग्स (24), लियाम लिविंगस्टोन (नाबाद 29) और सैम करन (नाबाद 16) ने इंग्लैंड को 16.1 ओवर में 108 रन बनाकर जीत दिला दी। इंग्लिश टीम जब जीत से 1 रन दूर थी, करन ने छक्का लगाकर औपचारिकता पूरी की। श्रीलंका की तरफ से वानीन्दू हसरंगा ने दो, दुष्मंथा चमीरा, इशुरू उडाना और बिनूरा फर्नांडो ने 1-1 विकेट लिया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *