पाकिस्तान ने बनाया सबसे शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड !
नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान ने जब साढ़े पांच सौ से ज्यादा रन ठोक दिए तब किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि आगे ऐसा भी हो सकता है. लेकिन जो हुआ वो पाकिस्तानी टीम और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक कलंक कथा है .
ये धब्बा इतनी आसानी से मिटने वाला नहीं है. 7 अक्टूबर को मुल्तान में पाकिस्तान की टीम जब पहले बैटिंग करने उतरी तो होम ग्राउंड और बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच का भरपूर फायदा उठाया.
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने चौको और छक्कों की झड़ी लगा दी. शफीक, शान मसूद और आगा सलमान के शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच सौ छप्पन रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड के सामने अच्छी चुनौती पेश की.
जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने भी उसी अंदाज में बैटिंग शुरू की. हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी सफलता जरूर मिली. परन्तु उसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी.
हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ दिया औऱ 317 रनों की जबरदस्त पारी खेली . वहीं जो रूट ने दोहरा शतक जड़ा और 262 रन बनाकर आउट हुए. इनकी शानदार बैटिंग की बदौलत इंग्लैंड ने 823 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर अपनी पहली पारी घोषित कर दी.
यहां तक भी मामला कंट्रोल में दिख रहा था. क्योंकि पाकिस्तान की टीम जब दूसरी पारी खेलने उतरी तो मैच खत्म होने में एक दिन से थोड़ा ज्यादा का समय बचा था. ऐसे में मैच ड्रॉ की ओर बढता दिख रहा था. परन्तु इंग्लिश खिलाड़ियों के मन में कुछ और ही चल रहा था. रही सही कसर पूरी कर दी पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने .
मैच के आखिरी दिन खेल खत्म होने से पहले पाकिस्तानी टीम पूरी तरह से हथियार डालते हुए महज 220 रनों पर सिमट गई और इसके साथ ही पारी और सैंतालिस रनों के अंतर से मैच भी हार गई.
इस हार के साथ ही पाकिस्तान ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसपर सिर्फ शर्मिंदा हुआ जा सकता है. इस हार के बाद टेस्ट क्रिकेट के एक सौ सैंतालिस साल के इतिहास में एक पारी में साढ़े पांच सौ से ज्यादा रन बनाकर मैच हारने वाली ये पहली टीम बन गई है।
पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत के बाद इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की सीरीज में एक शून्य से आगे हो गई है.
गौरतलब है कि दिसंबर दो हजार तेईस के बाद से पाकिस्तान को लगातार छह टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले दिनों बांग्लादेश की टीम ने भी पाकिस्तान को उसके ही घर में करारी शिकस्त दी थी।