ईडी ने मलविंदर और सुनिल गोधवानी को किया गिरफ्तार

0

मलविंदर सिंह और सुनील गोधवानी पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है।



नई दिल्‍ली, 14 नवम्बर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रैनबैक्‍सी और फोर्टिस हेल्‍थकेयर के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह और रेलिगेयर इंटरप्राइजेज के पूर्व चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुनील गोधवानी को गिरफ्तार किया है।
ईडी ने दोनों को रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) गबन फंड की हेराफेरी के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया। इन दोनों पर रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) के कोष का गबन करने और उसे 2,397 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। इसके अलावा मलविंदर सिंह और सुनील गोधवानी पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है।
ईडी गोधवानी को लुधियाना(पंजाब) से गिरफ्तार कर दिल्‍ली ला रही है, जबकि मलविंदर तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी ने मलविंदर को अपनी कस्‍टडी में ले लिया है।
उल्‍लेखनीय है कि मलविंदर सिंह और उसके भाई शिविंदर सिंह फिलहाल एक अन्य मामले में दिल्‍ली के तिहाड़ जेल में ही बंद थे। दोनों अब तक दिल्ली पुलिस की निगरानी में थे लेकिन अब प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्त में आ चुके हैं। ईडी इन दोनों को अब मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी और उन्हें अपनी कस्टडी में लेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *