नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) फर्जीवाड़ा मामले में भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत ये कार्रवाई की है।
इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने बीपीएसएल की 4,025.23 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को अटैच कर दिया है। गौरतलब है कि पीएनबी ने पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) से इस फर्जीवाड़े की शिकायत की थी।
पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी शिकायत में बताया था कि फॉरेंसिक ऑडिट में ये बात सामने आई है कि भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड ने कर्जदाता बैंकों के समूह से फंड के लिए दस्तावेजों और खातों में हेरफेर किया है। पीएनबी ने इसकी सूचना आरबीआई के साथ-साथ शेयर मार्केट को भी दी थी।