पटना, 07 जून (हि.स.) । बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन से मिली राहत ने कोरोना वायरस के संक्रमण को तेजी से फैलाना शुरू केर दिया है। इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन भारी संख्या में इजाफा हो रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में रविवार को कुल 227 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 4972 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अबतक 31 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक रविवार को राज्य में 227 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 4972 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पटना से दो, औरंगाबाद से एक, बांका से एक, मुजफ्फरपुर से 30, भागलपुर से नौ, कैमूर से दो, मधुबनी से एक, नवादा से पांच, खगड़िया से चार, वैशाली से दो, सारण से तीन, सुपौल से 16, गया से छह, मुंगेर से 15, पूर्णिया से चार, रोहतास से चार, बक्सर से चार, सहरसा से छह, किशनगंज से आठ, समस्तीपुर से 16, शेखपुरा से एक और जमुई से संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है।
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने कुल 86 संक्रमितों की सूची जारी की थी जिसमें पटना से दो, गया से तीन, नवादा से 10, किशनगंज से एक, अररिया से दो, सारण से एक, बांका से दो, पूर्णिया से एक, मुंगेर से 15 , सहरसा से तीन, कैमूर से दो, नवादा से दो, भागलपुर से पांच, सीवान से छह, औरंगाबाद से तीन, बेगूसराय से आठ, गोपालगंज से तीन, सुपौल से 11, सीतामढ़ी से तीन, मुजफ्फरपुर से दो और खगड़िया से एक मामला सामने आया है। बिहार के पटना, मधेपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर और रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या डबल सेंचुरी पार चुकी है। जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 2298 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 65 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं।