अनंतनाग मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक घायल

0

इस मुठभेड़ में दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं।



श्रीनगर, 27 जनवरी (हि.स.)। अनंतनाग जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच देर शाम शुरू हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। इस मुठभेड़ में दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आने जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है।
सुरक्षाबलों के अभियान में बाधा डालने और आतंकवादियों का बचाव करने के लिए स्थानीय लोग भी सड़कों पर उतर आए और उन्होंने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया। सुरक्षा जवानों ने इन प्रदर्शनकारियों को वहां से तितर-बितर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक शहीद हुए जवान की पहचान नहीं हो पाई थी। सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि अनंतनाग जिले के बिजबेहाड़ा इलाके के अरवानी गांव में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ व एसओजी के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों को करीब आते देख आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस गोलीबारी में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरे जवान का इलाज जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *