सुकमा: मुठभेड़ में नक्सली ढेर, हथियार बरामद

0

मंगलवार सुबह भेज्जी इलाके में सुरक्षाबल के डीआरजी के जवान बीराभट्टी जंगल में सर्चिंग कर रहे थे। इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई के लिए जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया।



सुकमा, 23 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार सुबह नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्‍सली ढेर हो गया। पुलिस को मौके से हथियार भी बरामद हुए हैं।घटना की पुष्टि सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने की है।
एसपी स‍िन्‍हा के मुताबि‍क मंगलवार सुबह भेज्जी इलाके में सुरक्षाबल के डीआरजी के जवान बीराभट्टी जंगल में सर्चिंग कर रहे थे। इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई के लिए जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकलने। इसके बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की सर्चिंग की तो वहां से एक नक्सली का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान आरपीसी अध्यक्ष मरकाम हिड़मा के रूप में हुई। साथ ही मौके से दो देसी हथियार सहित दैन‍िक उपयोग की सामग्री बरामद हुई।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *