शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
शोपियां 07 जून (हि.स.)। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। मुठभेड़ को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए प्रशासन ने जिले की मोबाइल इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
शोपियां जिले के रेबन गांव में रविवार सुबह सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के आधार पर सेना की 1 आरआर., पुलिस व सीआरपीएफ की 178 बटालियन के जवानों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। माना जा रहा है कि क्षेत्र में दो से तीन सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।