बिहार के लखीसराय में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

0

पुलिस राइफल एवं जिंदा कारतूस बरामद



पटना, 01 सितम्बर (हि.स.)। बिहार के लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पीरीबाजार स्थित बंगाली बांध अमरासनी कोल में बुधवार सुबह सर्च अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ मे कई नक्सलियों के मार गिराए जाने की सूचना भी है। एक पुलिस राइफल एवं जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।

लखीसराय के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित पीरीबाजार के बंगालीबांध के अमरासनी कोल में माओवादियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया । इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई।

मुठभेड़ में कई नक्सलियों के हताहत होने की खबर है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने थ्री नॉट थ्री पुलिस राइफल एवं कुछ कारतूस बरामद किया है। सुरक्षा बलों की नक्सली बालेश्वर कोड़ा गिरोह से मुठभेड़ हुई। पुलिस ने हार्डकोर नक्सली बालेश्वर कोड़ा के दस्ते को घेर लिया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *