गौ तस्करी का कुख्यात अपराधी इनामुल हक दिल्ली में चढ़ा सीबीआई के हत्थे

0

बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी और आतंकवाद से है कनेक्शन



कोलकाता, 06 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने गौ तस्करी के कुख्यात अपराधी इनामुल हक को आखिरकार दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद देश के एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है जिसमें राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेताओं और आतंकियों की मिलीभगत उजागर हो सकती है।
इनामुल हक बड़ा हवाला कारोबारी है और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ उसकी सांठगांठ रही है। इसके अलावा उसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी पहले से जांच कर रहा है जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि उसके जरिए करोड़ों रुपये आतंकवादियों तक पहुंचे हैं। उसने बांग्लादेश और दुबई में करोड़ों का निवेश किया है। यानी इनामुल हक की गिरफ्तारी से ना केवल गौ तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा होगा बल्कि आतंकवाद और राजनेताओं के कनेक्शन के बारे में भी जानकारी मिल सकती है। पिछले कई दिनों से सीबीआई की टीम इनामुल के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। एक दिन पहले भी कोलकाता के मानिकतला में चार ठिकानों पर छापेमारी हुई थी।
जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि गौ तस्करी से जो रुपये एकत्रित होते थे वह राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के कई प्रभावशाली नेताओं तक पहुंचाए जाते थे। इस मामले में सीमा सुरक्षा के लिए तैनात रहने वाले बीएसएफ के कमांडेंट सतीश कुमार की भी तलाश है। उसके साल्टलेक स्थित आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की थी जहां वह मिला नहीं था जिसके बाद उस घर को सील कर दिया गया है। अब इनामुल हक से पूछताछ की जा रही है ताकि इस पूरे रैकेट का खुलासा हो सके। सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *