पुलिस -नक्सली मुठभेड़, चार नक्सली की मौत
धमतरी 06 जुलाई (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के धमतरी में स्पेशल टास्क फोर्स को एक बड़ी सफलता मिली है ।जिसमें जवानों ने तीन महिला नक्सली व एक पुरूष नक्सली को शनिवार को मार गिराने में सफलता पाई है। मारे गए नक्सलियों के पास से नक्सली सामग्रियों के साथ हथियार भी बरामद हुआ है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरा मामला मेचका थाना क्षेत्र के है जहां पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि नक्सली आसपास घूम रहे हैं जिस पर एसटीएफ ने तत्काल एक्शन लेते हुए एनकाउंटर किया जिसमें तीन महिला नक्सली और एक पुरुष नक्सली की मौत की खबर आ रही है। घटना स्थल से बड़ी संख्या में बंदूक, कारतूस और नक्सली साहित्य बरामद किया किया गया है।
मुठभेड़ स्थल से दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद किया गया है। कार्रवाई को राज्य पुलिस के एसटीएफ और डीएफ पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया । सिहावा के जंगल में पुलिस- नक्सली मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसडीओपी पीएस महिलांगे, सिहावा टीआई संतोष मिश्रा मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों से जंगल की ओर तुरंत कूच कर गए। वन क्षेत्र से पुलिस की टीम मृतक नक्सलियों के शव को लेकर लौट रही है।
पुलिस अधीक्षक बाला जी राव ने शनिवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सिहावा के मेचका थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। पुलिस – नक्सली मुठभेड़ में चार नक्सली की मौत हुई है, जिनमें तीन महिला व एक पुरुष शामिल है। घटना स्थल से बड़ी संख्या में बंदूक, कारतूस और नक्सली साहित्य बरामद किया किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।