बिहार में 1.40 लाख शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया होगी शुरू

0

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए 27 अगस्त से लिए जाएंगे आवेदन- एक लाख प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के लिये शीघ्र होगी तीसरी बार शिक्षक पात्रता परीक्षा



पटना, 20 अगस्त (हि.स.)। शिक्षा विभाग ने बिहार में एक लाख प्राथमिक शिक्षकों के साथ ही 40 हजार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की तालिका तय कर दी है। प्राथमिक शिक्षकों के लिए 26 अगस्त से 25 सितम्बर तक और माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिये 27 अगस्त से 26 सितम्बर तक आवेदन लिए जायेंगे। नवम्बर में तय तिथि को मेधा-सूची सार्वजनिक किये जाने के बाद शिक्षकों को नियोजन किया जायेगा। राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में 1.40 लाख शिक्षकों के नियोजन का लक्ष्य पूरा करने की कार्य योजना बना ली है।
बिहार में एक लाख प्राथमिक शिक्षकों के नये नियोजन के लिये तीसरी बार शिक्षक पात्रता परीक्षा होने जा रही है। इसके साथ ही 40 हजार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की भी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस बार शिक्षकों के नियोजन में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यथा गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ तो मिलेगा, परंतु उनके लिए कट आफ मार्क्स में भी छूट पाना बड़ा मुद्दा बना है। पिछली बार की टीईटी में सामान्य वर्ग की तुलना में पिछड़े-अति पिछड़ी जाति एवं महिला को 05 प्रतिशत और अनुसूचित-जनजाति को 10 प्रतिशत की छूट मिली थी। शिक्षक नियोजन के लिए शिक्षक प्रशिक्षित होने के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) भी पास होना अनिवार्य है।
इधर, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं विधान परिषद के सदस्य केदारनाथ पाण्डेय ने कहा है कि आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा के कट आफ मार्क्स में अन्य आरक्षित वर्ग की तरह कम से कम 05 प्रतिशत की छूट का समर्थन किया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *