कोरोना वायरस : कर्मचारियों को 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडेंट से मिली छूट
नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी दफ्तरों के कर्मचारियों को 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडेस से छूट दे दी है। चूंकि वायरस के संचरण का सबसे आम तरीका संक्रमित सतहों के माध्यम से भी हो रहा है, इसलिए यह फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि देश-विदेश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके लिए हर रोज सरकार नई-नई एडवाइजरी भी जारी कर रही है और सभी को सतर्क कर रही है, ताकि लोग सावधानी बरतें और कोरोना वायरस का शिकार बनने से बचें। देश में अभी तक कोरोना वायरस के 31 मामले पाए गए हैं, इसके बावजूद सरकार ने वायरस की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए ही छूने वाली सतहों से भी लोगों को बचने के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेस नहीं लगाने की सुविधा प्रदान कर दी है।
इस संबंध में सभी मंत्रालयों व विभागों को एक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है कि सभी अपने कर्मचारियों को 31 मार्च, 2020 तक आधार आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम में बायोमेट्रिक उपस्थिति को चिह्नित करने के लिए नहीं कहें। इस दौरान उपस्थिति रजिस्टर का उपयोग किया जाना चाहिए।