आपात इस्तेमाल की मिली मंजूरी रूसी वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ को

0

सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में दी मंजूरी



नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी खबर आई है। कोरोना से बचाव के लिए सोमवार को एक और वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी दे दी है। देश में पहले से ही कोवैक्सीन और कोविशील्ड का इस्तेमाल हो रहा है। इसके बाद स्पूतनिक तीसरी वैक्सीन है, जिसे इस्तेमाल करने की मंजूरी मिली है।
सोमवार को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक हुई, जिसमें रूसी वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ के ट्रायल के आंकड़ों की रिपोर्ट पर समीक्षा की गई।
बता दें कि स्पूतनिक वी द्वारा भारत में इरमजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मांगी थी। रूसी कंपनी ने दावा किया है कि कोरोना के खिलाफ स्पूतनिक वी 91.6 प्रतिशत प्रभावी है। रूस की कंपनी स्पूतनिक-वी  डॉ. रेड्डी लैब्स के साथ मिलकर ट्रायल किया है और उसी के साथ प्रोडक्शन भी चल रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *