बम की खबर मिलने पर एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग

0

लंदन स्टैनसेड एयरपोर्ट ने ट्विटर पर लिखा कि ‘ इस घटना के कारण हुए किसी भी व्यवधान के लिए हमें खेद है और आपके धैर्य के लिए धन्यवाद देते हैं।’ 



लंदन, 27 जून (हि.स.)। लंदन में गुरुवार को बम की अफवाह के कारण एयर इंडिया के विमान एआई-191 की आपात लैंडिग कराई गई। यह विमान अमेरिका से नेवार्क जा रहा था। बम होने की खबर  मिलने के बाद विमान की सघन जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद विमान ने फिर से उड़ान भरी।
लंदन स्टैनसेड एयरपोर्ट ने ट्विटर पर लिखा कि ‘ इस घटना के कारण हुए किसी भी व्यवधान के लिए हमें खेद है और आपके धैर्य के लिए धन्यवाद देते हैं।’
बम की खबर मिलने के बाद विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। इस दौरान एक्सेस पुलिस भी हवाई अड्डे पर पूरी तरह मुस्तैद थी। विमान को रनवे से दूर एकांत जगह पर ले जाया गया। हवाई अड्डे का रनवे फिर से खुल गया है। एयर इंडिया का कहना है कि वह स्थिति पर अपडेट्स देता रहेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *