न्यूयॉर्क, 28 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके काफिले को ले जा रहा विमान शुक्रवार रात को तकनीकी खराबी के चलते न्यूयॉर्क लौट गया। प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्के के केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सऊदी अरब सरकार द्वारा दिए गए विशेष जेट से उड़ान भरी थी पर तकनीकी खराबी की वजह से कुछ देर बाद ही विमान वापस लौट गया।
अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोदी हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री इमरान खान को रिसीव करने के लिए पहुंची।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडव का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान ने कुछ समय हवाई अड्डे पर इंतजार किया लेकिन खराबी को ठीक करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता थी इसलिए तकनीशियनों ने शनिवार सुबह तक इसे पूरी तरह दुरुस्त करने का फैसला लिया। इसी बीच राजदूत लोधी ने प्रधानमंत्री से रूजवेल्ट होटल में वापस जाने का आग्रह किया, जहां वह सात दिवसीय दौरे के दौरान रुके थे।
अधिकारियों ने बताया कि अगर विमान सुबह तक ठीक नहीं हो जाता तो प्रधानमंत्री कमर्शियल फ्लाइट से पाकिस्तान वापस जाएंगे जहां वे भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए उत्सुक हैं।
उल्लेखनीय है कि न्यू-यॉर्क के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान ने 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। यूएन समिट की बैठकों में भाग लिया। इससे इतर वैश्विक नेताओं से मुलाकात की जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ बातचीत भी की।