ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में आपातकाल की घोषणा

0

कैनबरा, 23 जुलाई (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी राज्य में शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते मामलों और तेजी से संक्रमण फैलने के कारण आपातकाल की घोषणा कर दी गई है।

पिछले 24 घंटों में न्यू साउथ वेल्स में कोरोना संक्रमण के 136 नए मामले दर्ज हुए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मध्य जून के बाद सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं।

प्रीमियर ग्लैडीस बेरेजिक्लियन ने संघीय सरकार से आग्रह किया है कि वह सिडनी के पश्चिम और दक्षिण में बुरी तरह प्रभावित उपनगरों के लिए और अधिक वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए।

सिडनी में पिछले एक महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है। कोरोना का डेल्टा वेरिएंट पहले सिडनी, फिर विक्टोरिया और फिर वहां से साउथ वेल्स राज्य में फैल गया है। ऑस्ट्रेलिया की 2.6 करोड़ की आबादी में से आधी आबादी लॉकडाउन में है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *