भाजपा का नाम नाम सुन तिलमिलाने वाले टीटीई पर कार्रवाई के लिए डीआरएम और रेलमंत्री को भेजा ईमेल

0

आरा,10 जनवरी (हि.स.)।पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मण्डल के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर एक टीटीई अपने आपको अपना नाम मोहम्मद अली बताते हैं और भाजपा का नाम सुनकर तिलमिला उठते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी का नाम सुनकर वे ऐसे आगबबूला हो उठते हैं कि भाजपा समर्थको पर आतंकवादी जैसा व्यवहार करने लगते हैं।
भारतीय जनता पार्टी से उनको इतनी नफरत है कि वे खुल्लेआम राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर ड्यूटी पर तैनात होने के बावजूद भाजपा के नेताओ द्वारा परिचय देने पर उलझ जाते हैं और देख लेने की धमकी देने लगते हैं। अपने आपको मोहम्मद अली के नाम से परिचय बताने वाले यह टीटीई यह जानने के बाद भी परिचय देने वाले भाजपा के नेता डीआरयूसीसी के सदस्य भी हैं अपनी तिलमिलाहट जाहिर करना नही छोड़ते।
ऐसे टीटीई की शिकायत राजेन्द्र नगर टर्मिनल के मुख्य टिकट निरीक्षक और वरीय मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कार्यालय से की गई है और अब यह मामला डीआरएम सहित भाजपा के बड़े नेताओं,केंद्रीय मंत्रियों और संगठन से जुड़े बड़े पदाधिकारियों तक भी पहुंच गया है।
आरा निवासी भाजपा के जिला प्रवक्ता सुरेन्द्र गत सात जनवरी को राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और दुकानों पर यात्रियों की सुविधाओं से सम्बंधित सामग्रियों का निरीक्षण करने पहुंचे। करीब 7 बजे वे स्टेशन परिसर पहुंचे तो उनके मास्क का रबड़ टूट गया और नए मास्क लेने को लेकर उन्होंने गेट नम्बर चार पर पहुंच ड्यूटी पर तैनात टीटीई से अपना परिचय देते हुए पूछा कि प्लेटफॉर्म पर मास्क उपलब्ध है या नही।इस पर टीटीई ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर मास्क उपलब्ध नही है।
उन्होंने वापस स्टेशन परिसर से बाहर निकल कर नया मास्क लिया और राजेन्द्र नगर टर्मिनल के प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर जाने के दौरान गेट नम्बर चार पर ड्यूटी में तैनात टीटीई से पूछा कि ऐसे कैसे हो सकता है कि प्लेटफॉर्म पर मास्क उपलब्ध नही है।आप कही गलत सूचना तो नही दे रहे,मैं अभी इस मामले को भी देखूंगा।अगर प्लेटफॉर्म पर मास्क की बिक्री नही हो रही तो इसकी शिकायत रेल प्रबन्धन से करुंगा।
भाजपा के भोजपुर जिला प्रवक्ता सुरेन्द्र ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वे भाजपा के प्रवक्ता के साथ साथ डीआरयूसीसी के सदस्य भी हैं तो गेट नम्बर चार पर तैनात टीटीई भाजपा का नाम सुनकर भड़क उठे और कहा कि भाजपा कौन सी पार्टी है और कैसी पार्टी है मैं नही जानता।उन्होंने इतना तक कह दिया भाजपा दंगाइयों की पार्टी है और आप भी दंगाई ही होंगे।इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा नेता ने उन्हें सरकारी ड्यूटी के प्रति कर्तव्यहीनता बरतने की बात कही और कहा कि आपका रवैया राजेन्द्र नगर टर्मिनल की सीसीटीवी में कैद हो रही होगी।
इस बात पर टीटीई ने अपना परिचय बताते हुए कहा कि मेरा नाम मोहम्मद अली है और मैं भाजपा का घोर विरोधी हूं और भाजपा के नेताओ का प्रबल विरोधी भी हूं। बावजूद इसके मेरा राजेन्द्र नगर टर्मिनल का सीसीटीवी और भाजपा वाले कुछ नही बिगाड़ सकते।
बाद में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर कार्यरत एक अन्य टीटीई पहुंचे और उन्होंने अपना नाम अजय बताते हुए मोहम्मद अली के भाजपा विरोधी वक्तव्यों के लिए क्षमा मांगी और कहा कि प्लेटफॉर्म पर मास्क उपलब्ध है आपको यहां आसानी से मिल जाएगा।भाजपा नेता ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि टीटीई मोहम्मद अली की झूठी सूचना के बाद वे स्टेशन परिसर के बाहर जाकर नया मास्क ले चुके हैं।
राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर अगले दिन 8 जनवरी को सायं 5 बजे पुनः भाजपा प्रवक्ता ने पहुंच मुख्य टिकट निरीक्षक राजीव कुमार सिंह से इस बात का सत्यापन किया कि इस टर्मिनल पर एक दिन पूर्व सायं 7 बजे गेट नम्बर चार पर तैनात रेककर्मी क्या मोहम्मद अली ही थे तो उन्होंने बताया कि हां वे टीटीई मोहम्मद अली ही थे।तब उन्होंने उक्त टीटीई के विरुद्ध मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने भाजपा नेता जानकर अव्यवहारिक तरीके से बातचीत की,गलत सूचनाएं दी और भारतीय जनता पार्टी को दंगाइयों की पार्टी बताया।
 उधर भाजपा नेता ने दानापुर रेलमंडल प्रबन्धक को रविवार को ईमेल के माध्यम से लिखित शिकायत दर्ज कराकर भाजपा विरोधी उक्त टीटीई मोहम्मद अली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है।
इस शिकायत की कॉपी पीएमओ,रेलमंत्री, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री,राष्ट्रीय संगठन महामंत्री,प्रदेश संगठन महामंत्री,भाजपा के सांसद व प्रदेश अध्यक्ष, सांसद और प्रदेश प्रभारी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री,और पूर्व मध्य रेलवे के जीएम को भी भेजी गई है।फिलहाल भाजपा विरोधी उक्त टीटीई के खिलाफ डीआरयूसीसी सदस्य ने विभागीय शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि ऐसे टीटीई को यात्री सेवाओ के क्षेत्र में कार्य करने से रोका जाना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *