ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाली खिलाड़ी बनीं एलिसे पेरी
क्वींसलैंड, 9 अक्टूबर (हि.स.)। एलिसे पेरी शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय महिला टीम के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। पेरी ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मैदान पर उतरते ही यह उपलब्धि हासिल की।
इस मामले में उन्होंने एलेक्स ब्लैकवेल के रिकॉर्ड को तोड़ा। ब्लैकवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 251 मैच खेले हैं, जबकि पेरी के 252 मैच हो गए हैं।
इस मामले में एलिसा हीली 207 मैचों के साथ तीसरे व मेग लैनिंग 205 मैचों के साथ चौथे स्थान पर है।
बता दें कि भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मेग लैनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। समाचार लिखे जाने तक भारत ने 17.3 ओवर में 9 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं।