पहली बार दिल्ली से कामाख्या पहुंची इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव ट्रेन
गुवाहाटी, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर राज्यों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार संजीदा है। सड़क, हवाई, जलमार्ग के साथ ही रेल कनेक्टिविटी में काफी विकास हो रहा है। केंद्र सरकार पूर्वोत्तर की सभी राजधानियों को रेलवे से जोड़ने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। पहली बार नई दिल्ली से इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव ट्रेन कामाख्या रेलवे स्टेशन तक यात्रियों को लेकर पहुंची।
पूर्वोत्तर में रेल मार्गों के इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य जोरशोर से चल रहा है। न्यू जलपाईगुड़ी तक रेल मार्ग का इलेक्ट्रिफिकेशन काफी पहले ही हो चुका है। गुवाहाटी तक के रेल खंड का इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य भी पिछले दिनों पूरा हो चुका है। रेलवे प्रबधन द्वारा प्रायोगिक तौर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को चलाकर उसकी जांच का कार्य भी पूरा हो गया था।
इसी कड़ी में शुक्रवार को पहली बार नई दिल्ली से इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के जरिए कामाख्या रेलवे स्टेशन तक यात्रियों को लेकर ब्रह्मपुत्र मेल पहुंची। बिना किसी विघ्न बाधा के ब्रह्मपुत्र मेल कामाख्या स्टेशन पहुंची। इसी के साथ पूर्वोत्तर के रेल मार्गों के विकास में आज का दिन स्वर्णीम अक्षरों में दर्ज हो गया।