राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को होगा चुनाव, शाम को गिनती
नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। मुख्य चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को देश के सात राज्यों के 18 राज्यसभा सीटों को भरने के लिए 19 जून को चुनावों की घोषणा की है। इस तिथि को सुबह 9:00 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा, और मतों की गिनती शाम 5:00 बजे शुरू होगी।
ईसीआई ने कहा है कि चुनाव में आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय और राजस्थान राज्यों की सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग ने मुख्य सचिवों को राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने के लिए कहा है ताकि चुनाव के दौरान यह सुनिश्चित हो सके कि कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम उपायों के बारे में निर्देशों का पालन हो रहा है। इन 18 राज्यसभा सीटों पर चुनाव इस साल के शुरू में मार्च में होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप और बाद में देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था। केंद्र द्वारा पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाये जाने की योजना बनाने के साथ, आयोग ने इन सीटों के लिए चुनाव कराने का फैसला किया है।
किस राज्य में कितनी सीटें
आंध्र प्रदेश और गुजरात की चार राज्यसभा सीटों, मध्य प्रदेश और राजस्थान की तीन-तीन सीटों, झारखंड की दो सीटों और मणिपुर और मेघालय की एक-एक सीटों के लिए चुनाव होंगे। इन सीटों के लिए चुनाव 22 जून तक पूरे करने होंगे।