प्रचार खत्म होने के बाद चुनावी क्षेत्रों में नहीं रह सकेंगे बाहरी लोग-चुनाव आयोग का फरमान
कोलकाता, 29 मार्च (हि.स.)। सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के आरोपों का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने सोमवार शाम फरमान जारी किया है कि जिन क्षेत्रों में मतदान होने हैं, वहां प्रचार खत्म होने के बाद कोई भी बाहरी शख्स नहीं रह सकेगा।
आयोग ने अपने बयान में कहा है कि चुनावी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने गए बाहरी लोगों को मतदान से 24 घंटे पहले प्रचार थमने के बाद वापस लौट जाना होगा। वह होटल, लॉज अथवा कम्युनिटी हॉल में नहीं रह सकेंगे। इसके अलावा पुलिस को भी बाहरी लोगों पर अलग से नजर रखने का आदेश दिया गया है। मतदान वाले क्षेत्रों में दूसरे राज्य के व्यक्ति मुश्किल में फंस सकते हैं। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मतदान के दौरान बाहरी लोगों से कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा हो तो प्रशासन को और अधिक अलर्ट पर रहने को कहा जा सकता है लेकिन लोगों के ठहरने पर रोक नहीं लगाई जा सकती।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दावा किया है कि बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य भाजपा शासित राज्यों से आने वाले लोग चुनाव में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें उन राज्यों के मंत्री, नेता और ऐसे सेंट्रल फोर्स के जवान भी हैं जो चुनावी ड्यूटी में लगे हुए हैं। नंदीग्राम की एक जनसभा से सोमवार को ममता ने दावा किया कि पुलिस की वर्दी पहनकर बिहार-उत्तर प्रदेश के लोग मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए डरा-धमका रहे हैं।