फरीदाबाद, 07 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव का रण अब पूरी तरह से तैयार हो चुका है। फरीदाबाद की 6 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव मैदान में 69 उम्मीदवार शेष हैं। सोमवार को अंतिम दिन चार उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए। उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के लिए 27 सितम्बर को जारी हुई अधिसूचना के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। चार अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की जांच के बाद सात अक्टूबर को नाम वापसी का अंतिम दिन था। इस दौरान पृथला, एनआइटी, बडख़ल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद और तिगांव कुल छह विधानसभा क्षेत्रों से कुल 94 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। पांच अक्टूबर को नामांकन की जांच के दौरान 21 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए। इनमें फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से इनेलो उम्मीदवार सुमेश चंदीला व तिगांव विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप कुमार भारती का नामांकन शामिल रहा। तत्पश्चात कुल 73 उम्मीदवार बचे। सोमवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र से जजपा उम्मीदवार शशिबाला तेवतिया और आशा, तिगांव विस क्षेत्र से विशन चंद और बल्लभगढ़ से जजपा के सुरेश वर्मा ने नामांकन वापस ले लिया।
आशा बीजेपी उम्मीदवार सोहनपाल छोकर की धर्मपत्नी हैं। कवरिग उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र भरा था। अब पृथला विधानसभा क्षेत्र से 10, एनआइटी फरीदाबाद से 18, बल्लभगढ़ से 11, बडख़ल से 10, फरीदाबाद से 9 और तिगांव विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवार मैदान में हैं।
नयनपाल को हेलीकॉप्टर तो चंद्र को प्रेशर कुकर:
पृथला विधानसभा क्षेत्र से 2009 और 2014 में भाजपा टिकट पर कमल पर बैठ चुनाव लड़े नयनपाल इस बार हैलीकॉप्टर में बैठे नजर आएंगे। अपना हैलीकॉप्टर वो खुद उड़ाएंगे, क्योंकि इस बार वो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। नयनपाल ने टिकट न मिलने पर बागी होकर नामांकन पत्र दाखिल किया है। नयनपाल को चुनाव चिन्ह हेलीकॉप्टर मिला है।
भाजपा के टिकट पर 1996 व 2000 में दो बार विधायक बने चंद्र भाटिया एनआइटी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोके हुए हैं और अपनी चुनाव दाल प्रेशर कुकर में गलाएंगे। चंद्र भाटिया को प्रेशर कुकर चुनाव चिन्ह मिला है।