सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, रिलायंस टॉप पर
नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। पिछले हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही, जिसका फायदा कंपनियों को भी मिला है। इसी वजह से बीते हफ्ते बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 1.76 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, बीते हफ्ते बीएसई का सेंसेक्स 950.85 या 2.81 फीसदी फायदे में रहा।
रिलायंस का मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
इसकी वजह से पिछले हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) 1,08,213.62 करोड़ रुपये बढ़कर 11,15,418.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ये पहली भारतीय कंपनी है, जिसका बाजार पूंजीकरण 11 लाख करोड़ रुपये के पार गया है। कंपनी ने ये उपलब्धि आखिरी कारोबार के दौरान हासिल की। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने उसी दिन कहा कि तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में कार्यरत रिलायंस इंडस्ट्रीज अब पूरी तरह कर्ज मुक्त हो गई है।
सेंसेक्स के टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप (करोड़ रुपये में)
-आरआईएल का 1,08,213.62 करोड़ रुपये बढ़कर 11,15,418.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गय।
-एचडीएफसी बैंक का 27,788.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,67,093.60 करोड़ रुपये पर रहा।
-आईसीआईसीआई बैंक का 12,729.16 करोड़ रुपये बढ़कर 2,35,648.10 करोड़ रुपये पर रहा।
-एचडीएफसी का 8,110.36 करोड़ रुपये बढ़कर 3,18,597.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
-भारती एयरटेल का 6,301.17 करोड़ रुपये बढ़कर 3,11,757.83 करोड़ रुपये पर रहा।
-इंफोसिस की 5,771.09 करोड़ रुपये बढ़कर 3,00,543.95 करोड़ रुपये पर पहुंचा।
-कोटक महिंद्रा बैंक का 4,442.42 करोड़ रुपये बढ़कर 2,57,640.33 करोड़ रुपये पर रहा।
-टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का 3,133.24 करोड़ रुपये बढ़कर 7,68,131.91 करोड़ रुपये रहा।
हालांकि आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 12,169.31 करोड़ रुपये घटकर 2,26,299.98 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) की बाजार पूंजीकरण 3,277.62 करोड़ रुपये घटकर 4,91,584.61 करोड़ रुपये रह गई है।
उल्लेखनीय है कि टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी कंपनी का स्थान रहा है।