मनीला, 7 नवम्बर (हि.स.)। फिलीफींस की राजधानी मनीला में बुधवार को एक तिपहिया वाहन को बचाने के चक्कर में बस और वैन की आमने-सामने की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा मनीला के दक्षिण में कैमराइन्स सुर प्रांत के पामप्लोना शहर के राजमार्ग पर बुधवार रात 8 बजे हुआ। उत्तरीबिन्दु की तरफ से आ रही बस दक्षिणी बिन्दु की तरफ से आ रही वैन से टकरा गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हादसा एक तिपहिया वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ। इस वजह से मनीला जा रही बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस वैन से टकरा गई।