दिल्ली मरकज से जुड़े आठ विदेशी जमाती कानपुर में गिरफ्तार, भेजे गए जेल

0

जमातियों में चार अफगानी, तीन ईरानी और एक यूके का नागरिक हैं शामिल- पुलिस ने सभी को अस्थाई जेल में रखते हुए शासन को भी दी जानकारी



कानपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित आठ विदेशी तब्लीगी जमातियों की निगेटिव रिपोर्ट आने पर अस्पताल से तो छुट्टी दे दी गई, लेकिन अब उन्हें जिले की अस्थाई जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। प्रशासन के इस कदम से उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चेहरे पर आई खुशी काफूर कर दी। अस्थाई जेल में कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी के साथ उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए मरकज से निकले चार अफगानी, तीन ईरानी और एक यूके का से आए तब्लीगी जमातियों के जिले में बीते दिनों मिलने से हड़कम्प मच गया था। जांच में इन सभी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए थे। लगातार इन सभी को हैलट के कोविड-19 आईसोलेशन वार्ड में रखते हुए इलाज शुरु हुआ। स्वास्थ कर्मियों की मेहनत रंग लाई और लगातार दो निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी पूरी तरह स्वस्थ होेने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने इन तब्लीगी जमातियों को ताली बजाकर अस्पताल से विदाई दी। अस्पताल में इन्हें पनकी में क्वॉरेंटाइन में रखा गया। लेकिन बुधवार को इन आठ तब्लीगी जमातियों की खुशी उस समय काफूर हो गई, जब इनको  वहां से चौबेपुर स्थित अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रदुमन सिंह ने बताया कि इन सभी आठों तब्लीगी जमातियों पर जनपद के थाना बाबूपुरवा से विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज होने पर अस्थाई जेल में स्थानांतरित किया गया। आठों विदेशी जमातियों पर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप था और इन्हीं धाराओं में इनका चालान किया गया था। यह अस्थाई जेल पूर्ण रूप से जेल मैनुअल पर ही आधारित है। इन आठों विदेशी जमातियों को जेल के तहत ही पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी और उनके खान-पान का इंतजाम किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *