लंदन में पाकिस्तान के मंत्री की कुटाई, फेंके गए अंडे

0

शेख रशीद पर हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने ली है। वह बिलावल भुट्टो के विरोध में दिए गए रशीद के एक बयान से नाराज थे।



लंदन, 23 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद पर लंदन में अंडे फेंके गए और उनकी पिटाई भी की गई। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

रिपोर्ट के अनुसार रशीद लंदन के एक होटल में पुरस्कार समारोह में भाग लेने के बाद बाहर निकल रहे थे तभी उन पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया। शेख रशीद पर हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने ली है। वह बिलावल भुट्टो के विरोध में दिए गए रशीद के एक बयान से नाराज थे।

उल्लेखनीय है कि रशीद हमेशा विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। इससे पहले उन्होंने कश्मीर ने अनुच्छेद-370 हटाने के फैसले के बाद भारत को धमकी दी थी। उन्होंने धमकी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान की सरजमीं पर हमला हुआ तो भारत में न चिड़िया चहकेगी, न घास उगेंगे और न ही परिंदे फड़फड़ाएंगे। हिन्दुस्तान को उसकी सफाहस्ती से मिटाकर रख देंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *