कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए धैर्य से जेईई परीक्षा दें: निशंक

0

नई दिल्ली, 02 सितम्बर (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन्स) के दूसरे दिन बुधवार को छात्रों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकारों द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। ऐसे में वे कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए धैर्य से परीक्षा दें।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने ट्वीट कर कहा, आज जेईई की दूसरे दिन की परीक्षाएं सफलतापूर्वक शुरू हो गई हैं। मुझे मिली जानकारी के अनुसार सभी राज्य सरकारों द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए समुचित इंतजामों के साथ ठोस व्यवस्थाएं कर दी गई हैं।उन्होंने कहा कि मैं सभी अभ्यर्थियों से भी अपील करना चाहता हूं कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए आप धैर्य से परीक्षा दें। आप सभी को मेरी शुभकामनाएं।
उल्लेखनीय है कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए मंगलवार से जेईई-मेन्स की परीक्षा 660 केन्द्रों पर शुरू हो गई है। यह 6 सितम्बर तक चलेंगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *