जीन कास्टेक्स बने फ्रांस के नए प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, 04 जुलाई (हि.स.)। फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप के इस्तीफा देने के बाद जीन कास्टेक्स को नया प्रधानमंत्री चुना गया है। जीन कास्टेक्स 55 वर्ष के हैं और वह पब्लिक सर्वेंट रहे हैं उन्होंने कई सरकारों के साथ काम किया है। फ्रांस में राष्ट्रपति ही प्रधानमंत्री चुनते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल और सरकार का गठन करते हैं। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सरकार में फिलिप पिछले तीन साल से प्रधानमंत्री थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस में कोरोनावायरस से आए आर्थिक संकट के कारण फिलिप को इस्तीफा देना पड़ा। उनके भविष्य पर अटकलें मध्य जून के बाद से ही लगाई जा रही थी, जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने ऐलान किया कि वह अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान कुछ सुधार करना चाहते हैं। बीते कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि राष्ट्रपति मैक्रोन मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकते हैं।
दरअसल, देश के राष्ट्रपति मैक्रोन अपने कार्यकाल के अंतिम दो साल में कोरोना वायरस संकट से बुरी तरह प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को पुन: पटरी पर लाने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।