शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक के दोनों बेटों को ईडी ने भेजा समन

0

मुंबई, 22 दिसम्बर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टाप्स ग्रुप (सिक्युरिटी) अनियमितता मामले में पूछताछ के लिए शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक के दोनों बेटों, पुर्वेश और विहंग को मंगलवार को समन जारी किया है। इन दोनों को बुधवार को दिन में 11 बजे ईडी दफ्तर में हाजिर होने का आदेश ईडी ने दिया है। ईडी पूछताछ के लिए प्रताप सरनाईक को भी समन जारी करने का विचार कर रही है।

जानकारी के अनुसार टाप्स ग्रुप में अनियमितता की शिकायत इसी ग्रुप के एक कर्मचारी ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा में की थी। इसी आधार पर ईडी ने टाप्स ग्रुप के कई ठिकानों पर तथा शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक के दोनों बेटों के घर व कार्यालय पर छापा मारा था। इस मामले में ईडी प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग सरनाईक से तथा प्रताप सरनाईक से पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने प्रताप सरनाईक के करीबी अमित चांदोले को गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने टाप्स ग्रुप को 500 सिक्युरिटी गार्ड की नियुक्ति का ठेका दिया था। इसी ठेके को दिए जाने में अनियमितता किए जाने का आरोप टाप्स ग्रुप के कर्मचारी ने लगाया है। कर्मचारी ने टाप्स ग्रुप के संचालक राहुल नंदा के साथ मिलकर प्रताप सरनाईक पर भी अनियमितता करने तथा मनी लाड्रिंग किए जाने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में मनी लाड्रिंग एंगल से गहन पूछताछ ईडी कर रही है। सोमवार को एमएमआरडीए ने मुंबई पुलिस को एक रिपोर्ट भेजकर कहा है कि टाप्स ग्रुप में सुरक्षा रक्षकों की तैनाती के लिए दिए गए ठेके में किसी भी तरह की अनियमितता नहीं हुई थी। सिर्फ टाप्स ग्रुप ने 70 फीसदी ही सुरक्षा रक्षकों की नियुक्ति की थी, जिस पर कार्रवाई की गई थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *